लोहिया पुल के नीचे गिरा युवक, आनन-फानन में रेलवे पुलिस ने रेलवे अस्पताल पहुंचाया

भागलपुर । भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब देर शाम घायल अवस्था में एक युवक लोहिया पुल से नीचे गिरा, आनन-फानन में रेल पुलिस ने उसे इलाज के लिए रेलवे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, मृतक की पहचान उसके पास से बरामद आधार कार्ड से हुई जिसपर उसका नाम गौतम कुमार अंकित था, और वह टोटो चालक बताया जा रहा है, मृतक का भाई गोविंद कुमार और उसके परिजन भागलपुर रेल पुलिस थाना पहुंचे, और अज्ञात लोगों के द्वारा अपने भाई के साथ मारपीट कर लोहिया पुल से नीचे फेंक दिए जाने की बात कही , कोतवाली पुलिस में लोहिया पुल से टोटो बरामद क्या है जिसका आगे का शीशा पूरी तरह से टूटा हुआ है, संभावना जताई जा रही है कि चालक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की और इसके बाद हत्या की नीयत से उसे पुल के नीचे फेंक दिया जिससे चालक की मौत हो गई, वही रेल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।

भागलपुर से मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares