करंट लगने से हुई युवक की मौत
Youth dies due to electric shock


कैमूर से विवेक कुमार सिन्हा की रिपोर्ट
कैमूर । कैमूर भभुआ कैमूर से बड़ी खबर सामने निकल कर आई ननिहाल आए 12 वर्षीय बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई घर में मातम छा गया घटना भभुआ थाना के कोहरी गांव की है बताया जा रहा है सन्नी कुमार खेलने के दौरान किसी तरह से गांव के बाहर लगे ट्रांसफार्मर के तरह चला गया जहां अर्थिंग का तार था वह किसी तरह उसके शरीर में संपर्क हो गया मिली जानकारी के अनुसार हरिहरपुर गांव निवासी सुनील कुशवाहा का 12 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार अपने ननिहाल फूलन सिंह के यहां आया हुआ था उसी बिच खेलने के क्रम में अर्थिंग तार में टकरा गया जहां परिजनों द्वारा आनन-फानन में सदर अस्पताल भभुआ लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे देख मृत घोषित कर दिया बताया जा रहा है कि वह नाना यहां रह कर पढ़ाई करता था और उसकी मां गरीबी के कारण गुजरात में रहती थी