युवा कांग्रेस पार्टी ने मनाई बेरोजगारी दिवस, रोजगार के नाम पर जेल भेजे जाने को लेकर सरकार को घेरने का काम
मुजफ्फरपुर । पीएम मोदी के आज जन्मदिन के मौके पर जहां देश भर में भाजपा कर कार्यकर्ता जन्मदिन को मना रहे हैं वही युवा कांग्रेस पार्टी के ही कार्यकर्ता ने आज बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया है और इस दौरन वर्तमान सरकार के ही इस रोजगार विरोधी नीतियों का जमकर विरोध किया गया है।
मौके पर शहीद खुदीराम बोस के स्मारक स्थल पर मौजूद युवा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि वर्तमान सरकार की इस रोजगार विरोधी नीतियों के कारण देश भर में करोड़ों की तादाद में युवा वर्ग बेरोजगारी के मार को झेलने को मजबूर हो चुके हैं और ऐसे में युवा कांग्रेस पार्टी इस सरकार के रवैये के खिलाफ में पहली बार बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रहा है।मुज़फ्फरपुर जिला युवा कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने कहा कि अगर कोई अपनी रोजगार की मांग को लेकर सड़को पर उतर रोजगार मांगती है तो सरकार उन्हें रोजगार देने के बजाय जेल में भेजेने का काम करती है।
विशाल कुमार की रिपोर्ट