वैश्य समाज दानापुर ने घोषित की अपनी उम्मीदवारी
पटना । दानापुर विधानसभा में दानापुर वैश्य समाज की ओर से केशरवानी धर्मशाला, बीबीगंज , दानापुर में बैठक आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता राजकमल केशरी ने एवं संचालन राजेश कुमार ने किया |
इस बैठक में सर्वसम्मति से जो पूर्व में वैश्य समाज के द्वारा सर्वसम्मति से अविनाश कुमार गुप्ता को अपना उम्मीदवार घोषित कर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवारी हेतु भेजा गया था। उस पर अगर पार्टी अगर विचार नहीं करती है तो वैश्य सामाज ने बैठक कर यह सुनिश्चित किया की उस स्थिति में सुरेंद्र प्रसाद चौरसिया को दानापुर विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार बनाया गया है |
इस बैठक में उपस्थित गणमान्य लोगो ने हर्षध्वनि के साथ उम्मीदवारी का स्वागत किया | एवं सभी लोगो ने शपथ भी लिया की वैश्य सम्माज से घोषित उम्मीदवार सुरेंद्र प्रसाद चौरसिया को पूर्णरूप से एवं एकजुट होकर तन,मन और धन देकर उनके पक्ष में मतदान करेंगे एवं करवाएंगे |
इस बैठक में समाज के वरिष्ठ नेताओ में गौरी शंकर प्रसाद, मनोज बिहारी लाल , राज कुमार गुप्ता, संजय गुप्ता , राज कुमार रश्मि , भारत पोद्दार, विनय कुमार केशरी , अखिलेश मुन्ना, रितेश कुमार, प्रकश गुप्ता, ध्रुव साह , अशोक नागवंशी. मनोज केसरी, राम कुमार,उमेश गुप्ता, विष्णु गुप्ता, प्रकाश कुमार,अरविन्द कुमार सहित काफी संख्या में प्रतिष्ठित लोग मौजूद थे |
रिपोर्ट – स्वेता मेहता