मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए कल तक कर सकते हैं आवेदन

बिहार पंचायत चुनाव में मतदाता बनने का आखरी मौका, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए कल तक कर सकते हैं आवेदन

Patna : Bihar Panchayat Chunav 2021: बिहार में मार्च से मई के बीच संपन्न होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को मतदाता बनने का आखिरी मौका है। बिहार राज्य निर्वाचन आयोग (Bihar State Election Commission) ने 1 फरवरी 2021 तक आवेदन लेने की तारीख तय कर रखी है। आवेदक को नाम जुड़वाने के लिए तय आवेदन प्रपत्र ‘घ’ भरना है। जनवरी 2021 में 18 वर्ष की आयु पूरी करने वालों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाता बनने के लिए सुबूत देना होगा। आयोग ने कहा है कि नाम जुड़वाने के लिए प्रपत्र ‘घ’ के साथ जन्म तिथि और पता से संबंधित प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। इसमें आठ तरह के प्रमाण पत्र में कोई एक प्रमाण देना है।

पहचान और पते के लिए दस्तावेजों की होगी जरूरत

दो पासपोर्ट तस्वीर, पहचान पत्र (जन्म प्रमाणपत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या हाई स्कूल की मार्कशीट आदि)। पते के प्रमाण के रूप में (राशन कार्ड, आपका पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या फोन या बिजली-पानी का बिल आदि) देना होगा। ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

रिपोर्ट – स्वेता मेहता

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares