लोकरत्न यू•एन• वर्मा जी के जयंती पर किया गया माल्यार्पण


गया । भारत सरकार व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री लोकरत्न उपेंद्र नाथ वर्मा जी की जयंती समारोह के अवसर पर गया शहर स्थित दिगहि तलाव के उत्तर पश्चिम कोने पर अवस्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ।


गया जिला जनता दल यू. के जिला प्रवक्ता श्रीकांत प्रसाद ने कहा की बिहार सरकार की मुख्यमंत्री व जनता दल यू. के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास पुरुष श्री नीतीश कुमार ने महान समाजवादी नेता को सम्मान और जो इज्जत दिया है वह काबिले तारीफ है।


आज उन्हीं के पुत्र वधू वधू को बिहार विधान परिषद के सदस्य पद पर डॉ• कुमुद वर्मा को बनवा कर एक ऐतिहासिक कार्य किया गया है। लोकरत्न उपेंद्र नाथ वर्मा जी की एक जाति के नेता नहीं बल्कि हरेक वर्ग, समुदाय के शुभचिंतक थे।


प्रवक्ता श्रीकांत प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दांगी जाति को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल किया इसे दांगी जाति का काफी उत्थान हो रहा है। चाहे त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था हो या बिहार सरकार के नौकरियों में काफी संख्या में दांगी जाति पहुंच रहे हैं। आरक्षण के माध्यम से दांगी जाति के युवक-युवतियों ने अच्छा कौशल और प्रतिभा दिखा रहे हैं। प्रवक्ता श्रीकांत प्रसाद ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में दांगी जाति एकमुश्त वोट मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली गठबंधन को करेगा ।
प्रवक्ता श्रीकांत प्रसाद ने कहा कि 2 माह के अंदर बिहार विधानसभा का चुनाव होगा उसमें नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली गठबंधन को 200 से अधिक सीटों पर जीत हासिल होगी।