महिला ने वार्ड पार्षद पर लगाया पैसे छिनने का आरोप

मोकामा : मोकामा नगर परिषद की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने अपने वार्ड पार्षद पर उससे पैसे छिनने का गम्भीर आरोप लगाया है।वार्ड संख्या 26, मोकामाघाट की रहने वाली बुजुर्ग महिला,जो अपना नाम लक्षमिनिया देवी बताती है,ने बताया कि सरकार की ओर से राहत के रूप में उन्हें जो पैसे मिले,वो वार्ड संख्या 26 के पार्षद विनोद कुमार ने अपने एक साथी के साथ मिलकर जबरन छीन लिया।बुजुर्ग महिला ने बताया कि उन्होंने इस सम्बंध में मोकामा थाने में शिकायत भी की परन्तु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।महिला बुजुर्ग और काफी गरीब हैं। इस संबंध में जब हमारे संवाददाता ने वार्ड पार्षद विनोद कुमार से बात किया तो उन्होंने मामले को जूठा बताया जबकि महिला ने इसे सही बताया ।