बाप दादा की संपत्ति पर किसका होगा अधिकार? जानिए नया कानून
पटना । देश के सभी राज्यों में ऐसा देखा गया है कि बाप दादा के प्रॉपर्टी को लेकर इनके मर जाने पर बेटों में काफी ज्यादा लड़ाई झगड़ा होने लगता है और ऐसी स्थिति में काफी ज्यादा दिक्कत होने लगती है और मामला तो यहाँ तक पहुंच जाता है कि मरने मारने की बात भी आ जाती है और लोग प्रॉपर्टी के लिए मर्डर करने को भी तैयार हो जाते हैं।इसलिए इन सभी चीजों को देखते हुए सरकार न कुछ कानून बनाये हैं ताकि किसी मे भी लड़ाई झगड़े वाली बात न हो सके।
- बिहार में कानूनी तौर पर बाप दादा की मौत के बाद सबसे पहले उनकी संपत्ति का आधा हिस्सा उनके पत्नियों को जाता है।
- यदि बेटा और बेटा दोनों हैं तो 2005 के कानून के अनुसार दोनों का बराबर का अधिकार होगा।
- बेटियों को हिस्सा देने से मना करने वाले पर कार्यवाही की जा सकती है। यदि बेटी हिस्सा छोड़ना चाहे तो छोड़ भी सकती है।
- बिहार में भाई अगर बाप-दादा के जमीन बेचना चाहते हैं तो बहनों का हिस्सा सुरक्षित रहेगा या उसकी रजामंदी जरूरी होगी।
इन सभी बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है। यदि कोई व्यक्ति ये सोचता है कि वह अपनी बहन को प्रॉपर्टी से हिस्सा नही देगा तो ये उसकी गलती है क्योंकि बेटी अपने हिस्से के लिए अदालत का दरवाजा खटखटा सकती है और इस तरह उसके हिस्से को देना ही पड़ेगा।
रिपोर्ट – स्वेता कुमार