लाखों की लागत से बनि जल मीनार, महज 3 महीने में हुआ घ्वस्त


मुजफ्फरपुर । बिहार विधनसभा चुनाव 2020 के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ सत्तारूढ़ दल जेडीयू व भाजपा के द्वारा जहां ताबड़तोड़ करोड़ों की नई योजनाओं का भी उद्घाटन किया जा रहा है। वही पर अब कई पूर्व योजना से बनी हुई इमारत भी महज कुछ महिने में ही ध्वस्त हो रही है।


मुज़फ्फरपुर के कुढ़नी प्रखण्ड में 24 लाख रुपए में बना सरकार के सात निश्चय योजना के तहत हर लोगों को स्वच्छ जल देने के लिए जल मीनार अब हुआ ध्वस्त हो गया। जहाँ स्मार्ट गाँव मे नल जल का उद्घाटन किया जाता है। ठीक वही दूसरी ओर तीन महीने पहले ही 24 लाख के लागत से कुढ़नी के ही पकाही के वार्ड – 4 में जल मीनार बनने के तीन महीने बाद ही ध्वस्त हो जाता है। आलम यह भी है कि वहां जल मीनार तो बनी थी लेकिन घर मे पानी का कनेक्शन अब तक दूर नही हुआ था। किसी के पास नल जल का पाइप नही पहुँचा और वहाँ की जनता का कहना है की कही भी शिकायत करने पर भी कुछ नही होता है।
Report – Vishal Kumar