सिद्दार्थ कम्पैशन ट्रस्ट के द्वारा गरीबों के बीच बांटे गए गर्म कपड़े
गया । गया जिले में विवेक कुमार कल्याण द्वारा दलित और वंचित समाज के लोगो और बच्चों को 200 घरो को बांटे गर्म कपडे, गांव के लोग फूल माला से स्वागत किये,इस बढ़ती ठण्ड को देख्ग्ते हुए सिद्धार्थ कम्पैशन ट्रस्ट बोधगया, गुरारू क्षेत्र के कामेश्वर नगर मे बितरण किया गया है. इसके पहले, आनंद गड, बोधगया के आसपास क्षेत्र मे बितरण किया गया है ट्रस्ट के चेयरमैन वीवेक कल्याण,सुषमा कुमारी,सुष्मिता सन्याल,राहुल केशव, निशा कुमारी, अनोखी शर्मा, नितीश पासवान, भूषण पासवान एवं अन्य ग्रामीण लोग उपस्तिथ थे।
रिपोर्ट – धीरज गुप्ता