जागो ग्राहक जागो,राशनकार्ड से सम्बंधित समस्या की शिकायत सीधे अनुमण्डल पदाधिकारी से करें।
अगर आपके पास राशन कार्ड है और आप किसी भी डीलर के पास अपना राशन-किरासन का उठाव करने जाते हैं।जब आप पॉस मशीन पर अपने अंगूठे का निशान देते हैं तो उसी पॉस मशीन से एक पुर्जी निकलती है।जिस पर साफ शब्दों में लिखा रहता है कि आपको उस डीलर से कितना राशन लेना है तथा उस राशन के बदले डीलर को कितने रुपए देने हैं।परंतु आज के समय में सभी डीलर आम उपभोक्ताओं को गुमराह करके वो पर्ची उन्हें नहीं देते हैं।जिससे उपभोक्ताओं को ये मालूम नहीं हो पाता कि उसे कितने राशन लेने हैं
तथा उसके बदले उस डीलर को कितने पैसे देने हैं।साथ ही साथ डीलरों के द्वारा एक और धोखाधड़ी किया जा रहा है।आपके परिवार में जितने लोग हैं,उन सभी लोगों का राशन कार्ड में नाम है तो उन सभी लोगों को राशन मिलेगा।जबकि डीलर ये बात फैलाए हुए है कि सिर्फ 8 आदमी के नाम पर ही राशन मिलेगा।उससे ज्यादा आदमी को नहीं मिलेगा।अगर ऐसी स्थिति आप लोगों के साथ है तो आप सीधे इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी को दें।साथ ही साथ सरकार ने सभी राशन का दाम भी निर्धारित कर रखा है।गेहूं 2 रुपए प्रति किलो तथा चावल 3 रुपए प्रति किलो।प्रत्येक डीलर को राशन कार्ड में प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन देना है जिसके बदले उपभोक्ता को 13 रुपए भुगतान करने हैं।यदि डीलर आपसे दाम ज्यादा ले रहा है,राशन कम दे रहा है या 8 आदमी से अधिक का राशन नहीं दिया जा रहा है तो आप सीधे अनुमंडल पदाधिकारी के नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
रिपोर्ट- स्वेता मेहता