कहलगांव विधानसभा से वाशुकी नाथ यादव ने भरी हुंकार
भागलपुर । भागलपुर जिला के कहलगांव विधानसभा छेत्र में अपनी दावेदारी को मजबूत बताते हुए राजद के सक्रीय नेता वाशुकी नाथ यादव ने आज प्रदेश के पार्टी कार्यालय में अपना बायोडाटा जमा कर दिया । उन्होंने अपना बायोडाटा जमा करने बाद मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कहलगांव विकास से पक्षरता चला गया हैं । राजद नेता ने बताया कि कहलगांव में NH 80 की समस्या हैं , शिक्षा व्यवस्था की बहुत सारी कमियां हैं , किसानों के साथ हो रहें तकलीफ के बारें में बताया एवं NH 80 के बारे में उन्होंने मुख्य रूप से बताया की सड़क इतना क्षति हैं कि लोग अपनी जान हथेली पर रख कर सफर करते हैं।
रिपोर्ट – विक्रांत कुमार