कैमूर में बीजेपी विधायकों की टिकट कटने के बाद आरजेडी विधायक और बीएसपी विधायक के क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक यूवक की निर्मम तरीके से की हत्या
कैमूर से विवेक सिन्हा की रिपोर्ट
ब्रेकिंग न्यूज
कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हटा के मरघट के पास एक दलित युवक की निर्मम तरीके से अज्ञात अपराधियों के द्वारा हत्या कर फेंक दिया गया |जब ग्रामीणों द्वारा मरघट के तरफ सुबह घूमने गए तो देखा कि एक युवक की हत्या कर कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसे फेंक फरार हो गया है |आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई जैसे ही ग्रामीण इसकी सूचना चैनपुर थाना अध्यक्ष उदय भानु सिंह को दी तो थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ के लिए भेज दिया गया मृतक की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के मझुई गांव का 25 वर्षीय कमलेश राम बताया गया |थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि मृतक के शव के पास से कुछ शराब की बोतल एक गिलास भी बरामद की गई है |अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है घटना बेरहमी से की गई जो मृतक के माथा पूरी तरह से कुचल दी गई है काफी खून बिखरा पड़ा था ऐसा प्रतीत होता है कि सिर को किसी धारदार हथियार या पत्थर से कुचल कर हत्या की गई है |पुलिस ने कहा हत्या का कारण पता कर अपराधियों की गिरफ्तारी अवश्य की जाएगी|