अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टेंपो सवार सवारियों को मारी धक्का मौके पर दो यात्री की मौत
Uncontrolled tractor kills Tempo riders, kills two passengers on the spot


खगड़िया: जिला के महेशखूंट थाना क्षेत्र के रोहरी बन्नी चौक NH31 सड़क मार्ग पर एक बड़ी दुर्घटना घटित हुई हैं। मिली जानकारी के अनुसार ओनियंत्रण ईट से लदे ट्रैक्टर ने टेम्पू में धक्का मार दिया जहां टेम्पु में सवार सभी यात्रियों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, ओर कई यात्री घायल हो गया। घटनास्थल के आसपास के लोगों ने ने बताया को रोहरी बन्नी एन एनएच31 चौक पर टेम्पू पर सवार होकर यात्री मानसी की ओर राज्यरानी एक्स्प्रेस गाड़ी पकड़ने को जा रहा था की तभी अनियंत्रित ट्रेक्टर के चालक ने टेम्पु में जोरदार धक्का मार दिया जहां टेम्पु पर सवार यात्री बुरी तरह से घायल हो गया, दो की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक दो यात्री की पहचान अशोक साह का 32 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार बाबु बगीचा गांव निवासी एवं एक महदा गांव निवासी राजेन्द्र पासवान का 28 वर्षीय पुत्र अनिल पासवान का मौत हो गया जबकी पांच अन्य यात्री घायल है, वहीं ट्रेक्टर चालक भी बुरी तरह जख्मी हुआ, बताया जा रहा है।की ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में धुत होकर ट्रैक्टर चला रहा था, उधर घटना से आक्रोशित लोगों ने एन एच 31 सड़क मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया।
खगड़िया/ मो. साजिद सुलेमानी