बिजली विभाग की लापरवाही से दो लोगों की मौत।

दानापुर। दानापुर क्षेत्र के झकरी महादेव के चौबें रोड के सटे गली मे विधुत स्पर्शाघात से दो लोगो की मौत हो गई। मृतक वेंडर संदीप कुमारऔर उनके पिता देव प्रसाद की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई । घटना शुक्रवार की सुबह 7 बजे के आसपास की है। मोहल्ले बालों ने बताया कि जो बिजली की तार मोहल्ले में बिजली पहुंचाता है पूरी तरह से जरजर हो चुकी है। हल्की सी बारिश या आंधी में तार टूट कर गिर जाता है  जब लोग विद्युत विभाग में शिकायत करते हैं

तो खाना पूर्ति के नाम पर उस तार को  जोड़ दिया जाता है। मोहल्ले वाले के लाख कहने के बाद भी नया तार बिजली विभाग द्वारा नहीं लगाया जाता है। इसी क्रम में गुरुवार की रात्रि हल्की बारिश होने के बाद तार टूट कर गिर गया। संदीप के पिता देव प्रसाद जब बिजली पॉल के पास यह देखने पहुंचे कहीं तार फिर से टूट कर तो नहीं गिर गया। तभी उसका पैर टूटे हुए तार को छू गया और वह बिजली के चपेट में आने से तरपते से हुए चिल्लाने लगे।आपने पिता को तरपता देख संदीप उसे बचाने की कोशिश में पिता से जा सटा और दोनों की मौके पर मौत हो गई। आनन फानन में मोहल्ले वाले  दोनों  को लेकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे जहां दोनों शरीर को पोस्टमार्टम के पी एम सी एच् भेजा गया। इधर दानापुर वीडियो राघवेंद्र कुमार शर्मा ने मृतक के परिजनों के पास जाकर 20 20 हजार रुपया का चेक मृतक के परिजनों को सौंपा। पिता पुत्र के लाश को अंतिम संस्कार करने ले जाते समय दानापुर दलदली के मेन रोड पर दोनों की बॉडी को रखकर बिजली विभाग के विरुद्ध सरक जाम करते हुए नारे भी लगाए गए। भाजपा नेता भाई सनोज यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मृतक के परिजनों को बिजली विभाग के द्वारा मिलने वाली चार चार लाख रुपए के तौर पर शीघ्र ही मुवाबजा की राशि देने की मांग की है।

रिपोर्ट – सुदीप सोनी

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares