हरनौत में एक एएनएम सहित दो मिले कोरोना पॉजीटिव, अस्पताल में हड़कंप, हिस्ट्री खंगालने में जुटी टीम

नालंदा । गौरी शंकर प्रसाद । मंगलवार को हरनौत अस्पताल में कैंप लगाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे ब्लॉक के 235 लोगों की रैंडम सैंपलिंग की थी। इनमें से प्राथमिक जांच में हरनौत अस्पताल की एक एएनएम सहित एक अन्य महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है। दोनों मरीज एक ही गांव की हैं। इसकी जानकारी मिलने के बाद अस्पताल कर्मियों में हड़कंप है। इसके साथ ही अस्पताल में प्रभारी डॉ राजीव रंजन सिन्हा के नेतृत्व में टीम ने उनकी हिस्ट्री की छानबीन शुरू कर दी है।


प्रभारी डॉक्टर ने बताया कि बुधवार और शुक्रवार को सब हेल्थ सेंटरों पर नियमित टीकाकरण का काम होता है। इस दौरान एएनएम ने बुधवार को छह बच्चों और आज पांच गर्भवती महिला सहित तीन बच्चों का टीकाकरण किया है। इस काम में संबंधित आशा और आंगनबाड़ी कर्मी भी थीं। ड्यु लिस्ट से मिलान कर सभी बच्चों और महिलाओं को चिन्हित कर उनकी भी सैंपलिंग की जा रही है। संबंधित आशा और दो आंगनबाड़ी केंद्रों की कर्मियों की भी जांच की जायेगी। इसके अलावा एएनएम के पति और तीन लड़के हैं। वे अभी हिलसा में बताये जाते हैं।
उक्त एएनएम की इमरजेंसी ऑवर में ड्युटी महीने के लगने वाले पांचवे संडे के साथ सोमवार को दोपहर दो बजे से शाम आठ बजे तक हरनौत अस्पताल में होती है।
यही नहीं, बल्कि एएनएम हरनौत अस्पताल के अपोजिट मोहल्ले के एक मकान में किराये पर रहती हैं। इससे संक्रमण को लेकर चिंता बढ़ गई है। चर्चा है कि एएनएम का कोई रिश्तेदार दिल्ली से लौटा था। वह उसी के संपर्क में आई थी। हालांकि एएनएम ने इससे इंकार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares