पटना पुलिस की गुंडागर्दी पैसा नहीं देने पर ट्रक ऑनर को सिर फोड़ा,आक्रोशित परिजनों ने खाकी को पीटा
पटना पुलिस की गुंडागर्दी पैसा नहीं देने पर ट्रक ऑनर को सिर फोड़ा,आक्रोशित परिजनों ने खाकी को पीटा


पटना, स्वराज भारत लाइव : खाकी वर्दी का गिरा कद आक्रोशित महिलाओं ने खाकी वर्दीधारी को मारा थप्पड़।खाकी वर्दी पहने हुए लोग अब पैसा नहीं देने पर ट्रक ऑनर को पिट कर फोड़ा सिर।सरकार तो बड़े बड़े दावे करती है, सुरक्षा को लेकर लेकिन यहाँ तो और कुछ है।पटना पुलिस का इस तरह से मन भर गया है कि पैसा नहीं देने पर ट्रक ओनर एवं चालकों को पीटकर सिर फोड़ दिया जा रहा है ऐसा ही घटना पटना से बिहटा थानांतर्गत अगले सुबह देखने को मिला जहां पर अपने परिजनों के साथ रजरप्पा मंदिर से ट्रक का पूजा करा कर अपने घर लौट रहे थे इसी कर्म में बिहटा चौक पर कुछ पुलिस कर्मी द्वारा 500 रुपए की मांग गई थी।जो नहीं देने पर पहले चालक को पीटा उसके बाद ट्रक ओनर एवं बीच-बचाव करने आई महिला को भी पीटा गया जिसमें गंभीर रूप से जख्मी हो गए ट्रक ऑनर वही जख़्मी व्यक्ति को इलाज के लिए रेफर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज जारी है। वही जख़्मी व्यक्ति की पहचान दौलतपुरा निवाशी स्व कृष्णा राय के पुत्र दिलप कुमार के रूप में किया जा रहा है।वही
आक्रोशित परिजनों ने पुलिस से उलझ परे और वर्दी धारी को बीच रोड पर थप्पड़ मारने लगे और कहा कि जल्द से जल्द पुलिस कर्मी को स्पेंड करें।घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने बताया कि मेरे यहां ऐसा कोई मामला नहीं है,ऐसे सभी मामलों पर जांच की जाएगी और जो दोषी होंगे उन पर कड़ी करवाई किया जायेगा।
रिपोर्ट – राज कुमार