स्टूडेंट फ़्रीडम क्लब द्वारा केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया

पटना । शनिवार को स्टूडेन्ट फ्रीडम क्लब के सदस्यों द्वारा काजीबाग़ में लोजपा के संस्थापक अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी के आत्मा की शान्ति के लिए उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष गौरव कुमार एवं संचालन उपाध्यक्ष गुड्डू पासवान ने किया।

इस शोक श्रद्धांजलि सभा में क्लब के अध्यक्ष गौरव कुमार ने कहा कि रामविलास पासवान जी दलितों, पिछड़ो एवं वंचितों के राजनेता थे। इन्होंने पार्टी एवं समाज के लिए दिन रात काफी मेहनत से काम किया था। उन्होंने समाज के सभी वर्गों के लिए भी बिना किसी भेद भाव के सभी का काम किए थे। पासवान जी के असामयिक निधन से राज्य और देश को काफी क्षति हुई है। इनकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं हो सकता है। साथ ही कार्यक्रम के अंत मे सभी सदस्यों ने 2 मिनट खड़े हो कर उनकी आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की।

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष गौरव कुमार,सौरव कुमार श्रीवास्तव, गुंजन कुमार, यश कुमार कंठ, शुभम राज साहू, जितेन्द्र कुमार गुप्ता, मनप्रीत सिंह, राकेश नवरंग, आकाश कुमार, निखिल कुमार, अंकित कुमार, गोपाल कुमार, मुकेश कुमार, मनीष कुमार सिंह, गोल्डेन कुमार, बटुक कुमार, धर्मेन्द्र कुमार,गौतम कुमार, गौरव कुमार गुप्ता, मुकुल शर्मा, निशान्त कुमार, नीरज कुमार, पुनीत सहनी आदि सदस्य उपस्थित रहे थे।

भगवान उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें।

रिपोर्ट – विक्रांत कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares