दानापुर व मनेर विधानसभा से कुल पांच प्रत्याशियों ने किया नामांकन।
दानापुर । मंगलवार को दानापुर अनुमंडल कार्यालय में दानापुर एवं मनेर विधानसभा क्षेत्र से कुल चार प्रत्याशियों का नामांकन किया गया। दानापुर विधानसभा से राजद प्रत्याशी रीतलाल राय , भाजपा प्रत्याशी आशा सिन्हा एवं भारतीय जन क्रांति दल के विजय शंकर मिश्रा ने नामांकन पत्र दाखिल किया । वहीं मनेर विधानसभा से राजद प्रत्याशी भाई बिरेन्द्र तथा यूडीए जनता पार्टी से देवानंद यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया । राजद प्रत्याशी रीतलाल राय अपने घर से पैदल ही नामांकन करने अनुमंडल कार्यालय पहुंचे । इस दौरान रीतलाल के साथ समर्थकों की भारी भीड़ लगभग छह किलोमीटर पैदल चलकर अनुमंडल कार्यालय के पास पहुंची । समर्थकों को आरा गोलंबर के पास ही रोक दिया गया था । उधर भाजपा प्रत्याशी आशा सिन्हा भी अपने समर्थकों के साथ अपने घर सरारी से वाहनों की काफिले के साथ नामांकन करने पहुंची । भाजपा प्रत्याशी आशा सिन्हा के नामांकन दर्ज करने के बाद उन्हेंं राम जन्मभूमि न्यास बोर्ड के सदस्य कामेश्वर चौपाल आशीर्वाद देते नजर आए। प्रमुख दलों के प्रत्याशियों के नामांकन को लेकर दानापुर में कई स्थानों पर जाम की स्थिति बनी रही। वही अपने अपनेे दल के कार्यकर्ता प्रत्याशियोंं का नारा लगाते काफिले में नजर है।
रिपोर्ट – विक्रांत कुमार