अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधी को मादक पदार्थ और हथियार के साथ किया गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर । मुज़फ्फरपुर जिला पुलिस की गठित विशेष टीम ने जिला के ही बरुराज थाना क्षेत्र के फुलवरिया चौक के पास में छापेमारी कर बड़े अपराध की योजना को बना रहे तीन अपराधियों को मादक पदार्थ चरस और हथियार के ही साथ धर दबोचा है।
सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि ये सभी अपराधी लूट की बड़ी योजना को अंजाम देने के लिए जुटे हुए थे जिसको पुलिस ने नाकाम कर दिया है और मौके पर से पुलिस ने लूटी हुई एक बाइक देशी पिस्टल एक कारतुस और 1 kg मादक पदार्थ चरस को ज़ब्त कर लिया है।पुलिस ने पकड़े गए अपराधियों के ऊपर जिला के कई थाना में पूर्व से विभिन्न कांड दर्ज थे।
विशाल कुमार की रिपोर्ट