मुजफ्फरपुर में चावल व्यवसायी से तीन लाख की लूट, मौके से अपराधी हुए फरार
मुजफ्फरपुर । मुजफ्फरपुर जिले में बेखौफ हुए बदमाशों ने एक बार फिर से ही दिनदहाड़े लूट की एक वारदात को दिया है अंजाम और मौके पर से हुए फरार।
हथियार से लैस होकर पहुंचे बाइक सवार 2 अपराधी ने चावल व्यवसायी की दुकान में घुसकर दी तकरीबन 3 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम।मामला जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ चौक के पास की बताई गई है जहां दिनदहाड़े लूटेरो ने इस लूट की वारदात को दिया है अंजाम और मौके पर से हुए फरार।मुसहरी थाना से महज 600 मीटर की दूर लूटेरो ने दी इस घटना की अंजाम।लूट के दौरान लूटेरो ने संचालक को पिस्टल भीरा कर लूटी रुपये और फरार हो गए।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची मुसहरी थाना की पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
विशाल कुमार की रिपोर्ट