प्रमंडलीय आयुक्त ने मुहर्रम और गणेश चतुर्थी को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की समीक्षा, दिए गए निर्देश
मुजफ्फरपुर । प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार के द्वारा आज मुहर्रम और गणेश पूजा को लेकर विधि व्यवस्था हेतु की जा रही कार्रवाई की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई।इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुजफ्फरपुर के साथ वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर, मोतिहारी बेतिया के डीएम और एसपी उपस्थित थे।आगामी पर्व मुहर्रम के साथ गणेश उत्सव के शांतिपूर्ण आयोजन के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर सभी जिले के जिला अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा दिया गया।उन्होंने कहा कि मोहर्रम एवं गणेश उत्सव को लेकर सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन करवाना हर -हाल में सुनिश्चित की जाए। सभी जिलों में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा किए जा रहे निरोधात्मक कार्रवाई की समीक्षा की गई एवं निर्देश दिया गया कि आने वाले पर्व /त्योहारों को देखते हुए सभी जिला अलर्ट मोड में रहे और अफवाह केनफैलाने वाले पर सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित की जाए,शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में पूजा और इबादत हो और इसके लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी के साथ ही पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाए।वही आईजी गणेश कुमार के द्वारा भी सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि पूरी चौकसी बरती जाए और कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करें।डीजे एवं लाऊड स्पीकर बजाने वाले,शस्त्रों के प्रदर्शन करने की मंशा रखने वाले को बक्शे नहीं।निर्देश दिया गया कि सभी स्तरों पर शांति समिति के सदस्यों का सहयोग लेना भी सुनिश्चित किया जाए ताकि आपसी समन्वय के साथ आगामी पर्व व्यवहार को पूर्व के भांति अमन एवं शांति के साथ मनाया जा सके।
रिपोर्ट- विशाल कुमार