औरंगाबाद में काम से हटा देने पर मजदूरों ने किया हंगामा

औरंगाबाद । औरंगाबाद में बिजली परियोजना एनपीजीसी के निर्माण कार्य में जुटी कंपनी इंडीवर के सैंकड़ों मज़दूरों ने प्रबंधन से आर-पार की लड़ाई छेड़ दी है। उनका कहना है कि लॉक डाउन के दौरान काम से उन्हें हटा दिया गया फिर बाद में काम देने के नाम कंपनी द्वारा उन्हें बुला लिया गया। लेकिन अगस्त के अंतिम सप्ताह से लेकर आज तक कंपनी प्रबंधन ने उन्हें न तो काम दिया है न ही उनका बकाया मज़दूरी का ही भुगतान किया है।

ऐसे में उनके तथा उनके परिवार के समक्ष भूखों मरने की नौबत आ गयी है। उन्होंने प्रबंधन को चेतावनी दी और कहा कि अगले एक दो दिनों में उनकी समस्या का यदि समाधान नहीं होता है तो उन्हें उग्र आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares