ट्रक ओनर एसोसिएशन ने बीस सूत्री मांगों को लेकर एनएच – 2 को किया जाम
औरंगाबाद । अपनी बीस सूत्री मांगों के समर्थन में औरंगाबाद जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों ने आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत एन एच-दो को जाम कर दिया। जसोइया मोड़ के पास किये गए इस जाम से एन एच-दो के दोनों तरफ गाड़ियों की लम्बी कतार लग गयी।उनका कहना था कि कोरोना काल में देश के विभिन्न राज्यों की सरकारों ने ट्रक मालिकों को राहत दी है मगर बिहार में ऐसी कोई छूट नहीं दी गयी है जो कि सरासर गलत है। बाद में मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ प्रदीप कुमार ने ट्रक मालिकों को किसी तरह समझा-बुझाकर जाम को हटवाया तब जाकर इस रास्ते यातायात चालु हो सका।
रिपोर्ट – धीरेन्द्र पाण्डेय