72 वें गणतंत्र दिवस को लेकर पूरे भागलपुर जिले के सभी सरकारी कार्यालय शाम से तिरंगा फहराया गया।
The tricolor was hoisted at all government offices in the entire Bhagalpur district on the evening of the 72nd Republic Day.


भागलपुर से मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट।
Bhagalpur : 72 वें गणतंत्र दिवस को लेकर पूरे जिले भर में जश्न का माहौल देखा गया, भागलपुर जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में शान से तिरंगा फहराया गया, प्रमंडलीय आयुक्त बंदना किननी ने आवासीय परिसर स्थित कार्यालय में तिरंगा फहराया और राष्ट्रध्वज को सलामी दी, महापौर सीमा शाह ने नगर निगम परिसर में झंडोत्तोलन कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी, डीआईजी सुजीत कुमार ने अपने आवासीय परिसर में राष्ट्रध्वज को सलामी दी, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीओ भवन में तिरंगा फहराया और राष्ट्रध्वज को सलामी दी, सीनियर एसपी निताशा गुड़िया ने एसएसपी कार्यालय और पुलिस लाइन में राष्ट्रध्वज को फहराया और राष्ट्रध्वज को सलामी दी, वहीं एसडीओ आशीष नारायण ने अपने कार्यालय में झंडोत्तोलन कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी, इस दौरान अधिकारियों ने 72 वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए लोगों से राष्ट्र के पुनर्निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की बात कही, और अपनी आजादी को कायम रखने की बात कही।