संग्रामपुर प्रखंड के 30 भूमिहीनों के बीच तारापुर एसडीओ ने बासगीत पर्चा का किया वितरण
मुंगेर । मुंगेर के तारापुर अनुमंडल कार्यालय परिसर में शिविर लगाकर संग्रामपुर प्रखंड के 30 भूमिहीन परिवारों के बीच अनुमंडल अधिकारी रंजीत कुमार, डीसीएलआर आदित्य कुमार झा, एएसडीओ वसीम अकरम एवं संग्रामपुर सीओ स्नेहा सत्यम ने बासगीत पर्चा का वितरण किया।
इस अवसर पर एसडीओ रंजीत कुमार ने कहा कि गरीबों को खुशहाल बनाने के लिए सरकार कई कार्यक्रम चला रही है।वही आज सरकार अभियान बसेरा के तहत भूमिहीन लोगों के बीच बासगीत पर्चा का वितरण कर रही है।वही गरीब व भूमिहीन लोगों के बीच जमीन का वासगीत पर्चा व रसीद,जमाबंदी करा पर्चा भूमिहीनों को दिया गया है।
रिपोर्ट – गौतम कुमार