पुर्व मुखिया ताराकांत यादव का अचानक हुआ देहांत, इलाके में छाई मायूसी
The sudden death of former chief Tarakant Yadav, disappointment in the area


खगड़िया: बेलदौर पचौत पंचायत के पुर्व मुखिया ताराकांत यादव का आचानक मौत हो गया। उनके अचानक मौत हो जाने से पंचायत वासीयों के बीच शोक का लहर दौड़ पड़ा है।ताराकांत यादव एक समाजसेवी, कुशल नेतृत्व कर्ता, स्वच्छ छवि, वाले व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे। उनके कार्यकाल में किए गए कार्यों का अभी तक चर्चाएं हो रही थी। मुखिया जी का दाहसंस्कार गोगरी के भजुआ गांव में किया गया।जिसमें बेलदौर पुर्वी क्षेत्र संख्या 12 से जिला परिषद के संभावित प्रतयाशी पति बिक्रम यादव के साथ संतोष यादव, पिंटू यादव, बबलू यादव, नवल-किशोर कुमार गुप्ता, एवं मुरली गाँव का सेकरों ग्रामीण मोजूद थे।