छात्र राजनीति के वालीवुड फिल्मों के स्कृप्ट लिखेंगे : पटना विश्वविद्यालय के छात्र नेता अंशुमान

पटना । पटना विश्वविद्यालय के छात्र संघ के 2012 के जीते हुये उपाध्यक्ष अंशुमान और पटना विश्वविद्यालय के 2012 से 2017 सीनेट सदस्य भी रहे है , वो अब भी पटना अब फिल्मों धारावाहिक और वैव सिरिज के लिए के लिये अपनी स्कृप्ट लिखेंगे।अंशुमान ने कहा है की इस लाकडाउन में इस लाकडाउन के बजह से थोङा लेट हो गयी फिल्म स्कृप्ट राईटर एसोशियेशन का मेम्बर बनने के लिये तमाम प्रकृया पुरी कर ली है लेकिन लाकडाउन के कारण अभी सभी तरह के कार्यालय बंद है ।

अंशुमान छात्र राजनीति के साथ साथ लेखन की दुनिया में युवाओं के प्रेरणास्रोत हो गये है ।जिनके किताब युवाओं में काफी पोपुलर रहा तथा उन्होंने वैश्विक महामारी में लाक डाउन का भरपूर फायदा उठाते हुये दो चार किताबें फिर लिख डाला ।अंशुमान कहते है की उनकी रूची राजनीति और साहित्य के तरफ बचपन से रही है वो किताब से आने बाली राशि गरीबों के पढाई में खर्च करते है ।अंशुमान एक छात्र नेता के साथ साथ पढाई में दिलचस्पी रखते है ।तथा गरीब छात्र छात्राओं को मदद करते भी देखे जाते है ।युवा छात्रों को पुस्तक के प्रति लगाव और लिखने के लिये प्रोत्साहित करते है।इनकी सबसे चर्चित पुस्तक सैदपुर से बेउर,किराये की गर्लफ्रेंड जो नोवेल्टी एण्ड कम्पनी प्रकाशित पुस्तक सबसे कम समय में सबसे ज्यादा युवाओं ने खरीदा जो युवा के लिए गर्व की बात है ।इनकी आने बाली है ,दो बिछङे हुये प्रेमिका की कथा
तङपता जिस्म, मजदूरों पर दर्द का देवता,और मोदी जी की लक्ष्मण रेखा है ।

रिपोर्ट – विक्रांत कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares