वैकल्पिक व्यवस्था से चालू हुई सेवा, तीन दिनों तक पूरी तरह ठप थी बीएसएनएल की सेवा


नालंदा (बिहार)हरनौत- थरथरी से हिलसा को जोड़ने वाली सड़क के किनारे ब्रॉडबैंड का केबल बिछाया जा रहा है। इसी दौरान थरथरी से चंडी होते हरनौत आने वाले ऑप्टिकल फाइबर कट जाने से तीन दिनों तक हरनौत व चंडी में बीएसएनएल की बेसिक व मोबाइल सेवा पूरी तरह ठप हो गई। काफी प्रयास के बाद भी फॉल्ट पता नहीं चलने पर वैकल्पिक तौर पर नुरसराय से लिंक जोड़कर दोनों प्रखंडों में सेवा चालू की गई है।


विभाग के कनीय अभियंता नीरज कुमार ने कहा कि हिलसा वाली लाइन में विलंब की वजह से तत्काल यह लिंक लिया गया है। जबकि, टीम फॉल्ट की खोज में लगी है। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि सिस्टम की लिमिटेशन से धीरे-धीरे सारे व्यवधान दूर होंगे।
रिपोर्ट – गौरी शंकर प्रसाद