एनएच – 80 की दुर्दशा पर जमकर बरसे राजद विधायक
भागलपुर । भागलपुर से लेकर मिर्जाचौकी तक एनएच 80 की दुर्दशा पर जमकर बरसे मुंगेर के विधायक विजय कुमार विजय। प्रेस वार्ता कर बताया कि एक निजी कार्यक्रम के तहत हमारा आना भागलपुर जिला के कहलगांव आना हुआ जिसमें हमने देखा कि एनएच की इतनी बदतर स्थिति देखकर सुशासन की सरकार पूर्णता फेल रहा और सरकार की जितने भी योजना रही वह पूर्णता फैल रही जिसमें से जल नल योजना पूर्णता योजना फाइल है आधा अधूरा काम को ही पूर्णता दिखाकर उद्घाटन कर दिया गया। वहीं भागलपुर जिले के पीरपैंती विधायक रामविलास पासवान भी सरकार पर जमकर बरसे और उन्होंने भी एनएच की दुर्दशा पर जमकर बरसे इस मौके पर राजद नेता श्री बास्की नाथ यादव जनार्दन यादव इत्यादि राजद नेता मौजूद रहे।
रिपोर्ट – भागलपुर से बिट्टू कुमार