आचार संहिता में चोरो का तांडव, चार दुकानों का फोड़ा एलबेस्टर, किया हांथ साफ पुलिस गस्ती पर उठा सवाल।
मुजफ्फरपुर । मुज़फ़्फ़रपुर में विधानसभा का चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होते ही अब अपराधिक गतिविधियों में काफी तेजी देखी जा रही है,वंही ताज़ा मामला जिला के गायघाट थाना अंतर्गत बेनीबाद ओपी क्षेत्र के केवटसा चौक की है। जंहा अज्ञात चोरों ने चार दुकानों के एलबेस्टर फोड़ कर किया हाँथ साफ करने का प्रयास हालाकिं चोरो ने दो दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसमे चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है।
बता दें कि ये एक मोबाइल की दुकान में और दूसरा फुटवेयर की दुकान में चोरो ने अब चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।वही मोबाइल दुकानदार को फ़ोन कर इसकी सूचना दी गई,उसने बताया कि दुकान में ही लगभग 5 हज़ार रुपया था व तीन-चार मोबाइल जब उक्त दुकान को खोल कर देखा गया था तो पैसा,मोबाइल, हैडफ़ोन चार्जर को चोरो ने चोरी कर लिया। अब लेकिन सबसे एक बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि केवटसा चौक पर ही बार-बार चोरी की घटना क्यों होती है क्या पुलिस सिर्फ मुखदर्शक बनी है और दुकानदारों का कहना है कि पुलिस की गाड़ी केवटसा चौक पर गश्ती नही करती है,और बार-बार इस चौक पर दुकानों में चोरी हो जाती है।वही पुलिस की इस गस्ती पर भी उठा है सवाल।
रिपोर्ट – विशाल कुमार