कृषि अध्यादेश के खिलाफ किसानों ने प्रधानमंत्री का किया पुतलादहन।


बिहार किसान मंच के राज्यव्यापि कार्यक्रम के तहत आज खगड़िया में सैंकड़ों की संख्या में किसानों ने”नरेंद्र मोदी किसान विरोधी” का नारा लगाते हुए विरोध मार्च निकाला।विरोध मार्च पूरे शहर में घुमते हुए सन्हौली दुर्गा स्थान परिसर में सभा में तब्दील हो गया।


सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुडू ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने कृषि के तीन काला अध्यादेश,कॉर्पोरेट खेती को बढ़ावा देने,कृषि उपज का ग्लोबल मार्केटिंग करने में किसानों को नहीं, व्यापारियों और बिचौलियों को बढ़ावा देने और खाद्य सुरक्षा अधिनियम में संसोधन कर किसानों का गला घोंटने की काम किया है।वहीं मंच के उपाध्यक्ष सूर्य नारायण वर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार को यदि किसानों के प्रति इतना ही हमदर्दी है तो एमएसपी को सशक्त कानून का दर्जा दे।जबकि मंच के प्रदेश सचिव रवि चौरसिया ने कहा कि भारत सरकार अमेरिका से कृषि व्यापार समझौता रद्द करे।
“नरेंद्र मोदी,किसान विरोधी” के नारे के साथ सन्हौली दुर्गा स्थान चौक पर किसानों ने कृषि अध्यादेश की प्रतियाँ एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया।अलौली,गंगौर पंचायत, गोगरी,चौथम सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भी किसानों ने कृषि अध्यादेश के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया।