नगर आवास मंत्री के शहर में लगे रोड नही तो वोट नही के पोस्टर लोगो ने किया वोट बहिष्कार का निर्णय

मुजफ्फरपुर । मुजफ्फरपुर में नगर विकास और आवास मंत्री के शहर में वोट के बहिष्कार का लोगो ने लिया है निर्णय,बीते दिनों से जलजमाव सहित सड़को के नही होने से हो रही समस्या को लेकर लोगो ने लगाई पोस्टर कहा – रोड नही तो वोट नही।


मामला मुज़फ्फरपुर शहर के ही पॉश इलाके माने जाने वाले ही मिठनपुरा क्षेत्र के वार्ड नं 48 के बुद्धिजीवी वर्ग के इस मुहल्ले में जहां पर स्थानीय लोगों ने अब अनोखा तरीका अपनाया है वोट का ही बहिष्कार करने का और अपने गली के बाहर में वोट के बहिष्कार किया जाने के लिए लोगो ने अब नाराजगी जाहिर करते हुए पोस्टर को लगा दिया है।बता दें कि अब स्थानीय लोगों ने कहा कि जिस शहर का नेतृत्व खुद नगर विकास विभाग के मंत्री करते हो वहां की अगर दुर्दशा ऐसी ही हो तो वोट देने का क्या मतलब है?यहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि इस जलजमाव के कारणों से सड़कों बीते कई साल से सड़के खराब हो चुकी है और ऐसे में महिलाएं घर से निकल कोई काम नही कर पा रही है और तो और जो पुरुष है वो भी गिरते पड़ते हुए अपने कार्यालय में जाने के लिए विवश हैं तो वोट का क्या मतलब।
विशाल कुमार की रिपोर्ट