भागलपुर में लगातार हो रही लूट-कांड मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन,हथियार के साथ दो अपराधी को किया गिरफ्तार
भागलपुर । भागलपुर में लगातार लूट-कांड की घटना को अंजाम देने वाले लूट गैंग अपराधी का उद्भेदन कर पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अपराधी उमंग साह और सुमित साह को एक कट्टा और एक पिस्टल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि लूट में शामिल कुख्यात अपराधी उमंग साह बबरगंज थाना क्षेत्र में आम लोगों के बीच दहशत पैदा करने के लिए हवा में फायरिंग भी किया था। जिसे मौके पर ही अलीगंज से उमंग साह को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं गिरफ्तार उमंग साह के निशानदेही पर अपराधी सुमित साह मुंदीचक निवासी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।एसएसपी आशीष भारती ने लगातार हो रही लूट मामले को पर्दाफाश करने के लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया था।जिसे तकनीकी सहयोग से शामिल सभी अपराधीयों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अपराधी जगदीशपुर सैनो निवासी उमंग साह कई अपराधिक लूट मामले में भी संलिप्त हैं।