आपसी रंजिश में बीच बचाओ करने गए शख्स को चाकू,तलवार से किया घायल, हालत गंभीर।


मुजफ्फरपुर । मुजफ्फरपुर जिला के नगर थाना क्षेत्र के सिकन्दरपूर ओपी क्षेत्र के बालूघाट श्री राम जय राम मंदिर के समीप हुए एक झगड़ा मामले में ही बीच बचाव करने गए एक बुजुर्ग को धारदार हथियार से ही घायल किया गया। जो गंभीर रूप में घायल होने के बाद जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सक से गंभीर हालत देख मेडिकल कॉलेज में बेहतर इलाज के लिए भेज दिया है।


बताया गया है कि दो लोगों के बीच मे झगड़ा के बीच बीच बचाव करने गए अमरेंद्र मिश्र को एक आरोपी मुकेश ठाकुर उर्फ हरि बोल ने चाकू और तलवार से शरीर और पेट पर प्रहार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया आनन फानन में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर द्वारा उन्हें एसकेएमसीएच में भर्ती किया गया है।इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और घायल के बयान के आधार पर आगे की करवाई में जुट गई है।
विशाल कुमार