तुरकौलिया की जनता भगवान भरोसे
The people of turkoulia trust god


रिपोर्ट: रविशंकर मिश्रा
मोतिहारी । जहां कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हाहाकार हैं। सरकार जनता हिफाजत को लेकर परेशान हैं।सरकार जनता की हिफाजत के लिए दृढ़ संकल्पित है। सभी को उचित चिकित्सा मिले इसको लेकर सरकार के द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। केंद्र सरकार राज सरकार जिला प्रशासन जनता की हिफाजत के लिए प्रयासरत हैं। तो वही तुरकौलिया पीएससी की हालत बद से बदतर है। जिसमें दिखाने जाने पर डॉक्टर के द्वारा कहा जाता है कि किड नहीं है चिकित्सा नहीं करेंगे।


तुरकौलिया की जनता भगवान भरोसे है।वही प्रभारी डा0 ने जहां अस्पताल में किट का बहाना बनाकर इलाज नहीं किया जा रहा है। भगवान नहीं करें अगर किसी को समस्याएं होती है तो वह कहां जाए जनता में परेशानी का कारण बना हुआ है। वहीं शंकर सरैया मुंशी इनार के ग्रामीण संतोष शर्मा ने बताया कि मैं तुरकौलिया सरकारी हॉस्पिटल चिकित्सा कराने गया था जहां चिकित्सकों के द्वारा कहा गया कि अस्पताल में किट उपलब्ध नहीं है कल आइए।