स्वतंत्रता दिवस के अवसर मलिन बस्ती में किया गया झंडोत्तोलन
पटना | उत्कर्षित भारत फाउंडेशन द्वारा 74बीं स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर गायघाट स्थित मलिन बस्ती में बच्चों के बीच आज ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया ..!
सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए नवनीत सिंह द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई । साथ ही संगठन के प्रशंसक मधु मंजुरी जी और राकेश यादव जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।
वही संगठन के रेयांश चंद्रवंशी , शुभम चौरसिया और भी अन्य पदाधिकारियों द्वारा भारत माता की भव्य आरती की गई ।
आजादी के 74 वे वर्षगांठ का जश्न मनाते हुए संगठन के आशुतोष कुमार,अंकित राजपूत , दक्षा प्रिया, रेबल राज , ऐनी सिन्हा , रोहित मेहता द्वारा बच्चों के बीच जलेबी ,मास्क और तिरंगे का वितरण हुआ ।
इस मौके पर संगठन के ऋषभ राज सिन्हा , राजीव कुमार, अंकित स्वर्णकार, रोहन सिंह , निशांत कुमार , आदित्य कुमार, सनी कुमार, सौरभ पटेल, गौरव पटेल, रोहित कुमार , रवि कुमार , राहुल कुमार, विक्की कुमार और अन्य पदाधिकारी एबं सदस्य शामिल थे..!