नए साल को रंगीन करने के अरमान पर मुज़फ़्फ़रपुर उत्पाद विभाग ने फेरा पानी ; 25 लाख का विदेशी शराब हुआ जप्त

नए साल को रंगीन करने के अरमान पर उत्पाद विभाग ने फेरा पानी.शराब कारोबारी नए वर्ष के उपलक्ष्य पर ज़िले में शराब की बड़ी खेप खपाने के फिराक में थे.लेकिन ससमय उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भाड़ी मात्रा में शराब ,एक ट्रक ,एक जेन कार समेत एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है.

उत्पाद निरीक्षक अभिनव कुमार ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक गुप्त सूचना मिली थी कि ज़िले के मनियारी थाना क्षेत्र के सिलौत मनियारी में शराब की बड़ी खेप उतारी जा रही है.सूचना के आलोक पर टीम गठित कर उक्त जगह पर छापेमारी की गई.जब टीम उक्त जगह पर पहुँची तो ट्रक से शराब अनलोड किया जा रहा था.पुलिस को देखते ही शराब कारोबारी कोहरा का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गए.वही टीम के द्वारा 300 कार्टून विदेशी शराब के साथ ट्रक को भी जप्त कर लिया.

साथ ही बुधवार की अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के कंपनीबाग से भी एक जेन कार से चार कार्टून विदेशी शराब समेत कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

अरविंद अकेला मुज़फ़्फ़रपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares