बंदरों से परेशान हैं बाजार वासी

नालन्दा (बिहार)हरनौत– इन दिनों हरनौत बाजार के बिस्कोमान मार्केट तीन बंदरों का आश्रयस्थल बना हुआ है। वे मार्केट व अगल-बगल के घरों व दुकानों के लिए परेशानी बने हैं।
व्यवसायी दिनेश, कुंदन, तरुण सिंह बताते हैं कि बिजली पोल पर से वे अक्सर उनके कनेक्शन का तार खींच देते हैं।
फल दुकानों से केले, अमरुद लेकर भागने की इनकी दिनचर्या बन चुकी है।


भगाने के प्रयास में काटने को दौड़ते हैं। इससे खासकर बच्चों की सुरक्षा को लेकर लोग काफी चिंतित हैं। शाम का अंधेरा घिरने के बाद लोगों का छत पर निकलना मुश्किल हो जाता है।

रिपोर्ट – गौरी शंकर प्रसाद

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares