मुज़फ्फरपुर में अवैध शराब की बड़ी खेप ज़ब्त,पकड़े गए शराब की कीमत 20 लाख से भी ज्यादा बताई गई है
मुजफ्फरपुर । मुज़फ्फरपुर की जिला पुलिस ने मिली हुई एक गुप्त सूचना के ही आधार पर जांच के दौरान एक कंटेनर लदी हुई अवैध शराब की खेप को जब्त किया गया है। और मामले में पुलिस के द्वारा एक को गिरफ्तार किया गया है।
शराब और शराब के माफियाओं के खिलाफ करवाई में जुटी हुई पुलिस ने जांच के दौरान एक ट्रक कंटेनर में लदी हुई 918 कार्टन अवैध शराब की बड़ी खेप को जब्त कर लिया है और मामले में एक कारोबारी को पुलिस ने भी गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि पुलिस ने यह करवाई जिला के ही सरैया थाना क्षेत्र के माधौल के पास में जांच के पश्चात एक हरियाणा नम्बर की कंटेनर ट्रक की जांच किया जिसमें बड़ी संख्या में शराब की खेप रखी हुई थी जिसको तत्काल ही पुलिस ने जब्त कर करवाई में जुट गई है।वही पकड़े गए एक आरोपी की पहचान वैशाली जिले के वैशाली थाना क्षेत्र के फुलार गांव निवासी रौशन कुमार के रूप में किया गया है।पुलिस मामले की पूछताछ में जुटी हुई है।
विशाल कुमार की रिपोर्ट