मुंगेर पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुए लूट कांड का किया पर्दाफास,चार लुटेरों को लूट के समान के साथ किया गिरफ्तार।
मुंगेर में 17 नवम्बर की रात्रि मुफस्सिल थाना क्षेत्र में भागलपुर जिला निवासी अनंत कुमार यादव के साथ हुई लूट की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए लूट के सामानों के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।बताते चलें कि भागलपुर जिला के चंपा नगर निवासी अनंत कुमार यादव भागलपुर से अपनी बहन बॉबी देवी को छोड़ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित मय गांव जा रहे थे।रास्ते में मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित एनएच 80 पर तीनबटिया के पास 6 अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर उनसे पल्सर मोटरसाइकिल,पर्स,मोबाइल आदि लूट लिए।इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए मुबारक्चक गांव स्थित मो मिननाज के घर से लूट का सामान बरामद किया है और इस मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।साथ ही कोतवाली थाना क्षेत्र से चोरी की गई एक अन्य पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद की है।