नए नगर पंचायत बनाने को लेकर बिहार सरकार के आदेश पर कैमूर जिला प्रशासन जुटा तैयारीयों में
कैमूर । कैमूर जिले में तीन नगर पंचायत का हुआ है चयन।रामगढ़ नगर पंचायत,कुदरा नगर पंचायत,चैनपुर के हाटा बाजार को नगर पंचायत बनाया जाएगा जिसको लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटी,आज मोहनियां एसडीएम और डीसीएलआर ने रामगढ़ में बनने वाले नगर पंचायत को लेकर निरीक्षण करने पहुँचे, जाँच टीम रिपोर्ट को कैमूर डीएम को सौपेगी।जल्द कैमूर में तीन नए नगर पंचायत का निर्माण होना है जिसको लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटी हुई है तो वही कैमूर वासियो में खुशी की लहर है नगर पंचायत बनने से विकास में तेजी आएगा।
कैमूर से विवेक सिन्हा की रिपोर्ट