दो बाइक में हुई भीषण टक्कर, बाइक सवार 2 की मौत, एक की हालात नाजुक
मुजफ्फरपुर । मुजफ्फरपुर जिला में फिर से हुई भीषण सड़क दुर्घटना जिसमे 2 की मौत हो गई है जबकि एक गंभीर रूप में घायल हो गया है जिसको इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है।
घटना शाम की बताई गई है जहां जिला के सकरा थाना क्षेत्र के ही एनएच – 28 सबहा चौक के समीप में 2 बाइक की आमने सामने की हुई टक्कर में बाइक सवार 2 की मौत पर मौत हो गई है। जबकि एक गंभीर रूप घायल हो गया है जिसको इलाज के लिए पीएचसी में भेज दिया गया, जहां पर नाजुक हालत को देख मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची हुई सकरा थाना की पुलिस ने दोनों ही मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया।
बताया जा रहा है कि बाइक की टक्कर इतनी जोड़दार थी कि दोनों ही बाइक के पचखडे उड़ गए।मिली जानकारी के अनुसार से मृतक की पहचान स्थानीय चंदन पट्टी निवासी हरिकेश कुमार के रूप में किया गया है जबकि अन्य दो की पहचान नही हो पाई है।
रिपोर्ट – विशाल कुमार