सड़क दुर्घटना में साईकिल सवार की मौके पर मौत, आक्रोशित ने लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
मुजफ्फरपुर । मुजफ्फरपुर में बेलगाम रफ्तार के कहर जारी है। इसी क्रम में बुधवार अनियंत्रित बोलेरो वाहन ने मुज़फ्फरपुर सीतामढ़ी एनएच 77 के पास एक साइकिल सवार को रौंद दिया, जिसमें उसकी मौके पर मौत हो गई है।घटना के बाद आक्रोशित लोगो ने किया सड़क को जाम।
मामला मुज़फ्फरपुर जिला के ही मीनापुर थाना क्षेत्र के छपरा चौक एनएच 77 की बताई गई है जहां तेज रफ्तार की एक बोलेरो के द्वारा सायकिल सवार युवक को रौंद डाला और मौके पर से फरार हो गया।वही मृतक उक्त थाना क्षेत्र के रामपुर हरि का निवासी बताया गया है वही अब तक शव को पहचान नही हो पाई है।घटना की सूचना पर पहुंची मीनापुर थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की कवायद में जुट गई है।
विशाल कुमार की रिपोर्ट