मनचलों ने की एक वृद्ध की जमकर पिटाई
औरंगाबाद । औरंगाबाद में मनचले ने जहाँ एक अधेड़ की जमकर पिटाई कर दी वही एक महिला के साथ मार पीट तथा छेड़ छाड़ की कोशिश भी किया मामला हसपुरा थाना क्षेत्र के पिरु गाँव की है।
आपको बता दें कि हसपुरा थाना क्षेत्र के पिरु गाँव मे एक अधेड़ को जमकर लाठी डंडे से पिटाई कर दिया है ।वही घायल की परिजन सजदा खातून ने बताया कि उनके परिजन अपने धान काटने जारहे थे इसी दौरान गाँव के ही कुछ मनचले ने उनकी पिटाई करने लगा जिसको देख कर जब सजदा खातून वहाँ पहुची की इस पर भी मनचले टूट पढे और मार पीट किया तथा सजदा खातून को निवस्त्र करने की भरपूर कोशिश किया। हला की जब ग्रामीण ने मनचलो को डाट फटकार किया तब जाकर मामला शांत हो सका । इसके बाद जब पीड़ित थाने पहुँची तो वहाँ से भी उसे भगा दिया गया। इसके उपरांत पीड़ित औरंगाबाद सदर हॉस्पिटल पहुँच जहाँ उसकी इलाज चल रही है । वही पीड़ित के द्वारा नगर थाना में फर्द बयान के माध्यम मामला दर्ज कराई है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय