पटना में पैसे के लेनदेन को लेकर हुई मारपीट, तमंचा दिखाकर दी धमकी
पटना : पीरबहोर थाना अंतर्गत गोविंद मित्रा रोड में आरके एजेंसी नामक दवा व्यवसाई राजेश कुमार गुप्ता से रूपये की लेनदेन को लेकर मारपीट करते हुए पिस्टल दिखाकर धमकी देने के आरोप में पटना सिटी के मशहूर दवा व्यवसाय अमित कनोडिया को पीरबहोर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।बताया जा रहा है कि अमित कनोडिया बीते कल पिस्टल दिखा कर राजेश कुमार गुप्ता को धमकी दे रहे थे। फिलहाल इस पूरे मामले पर पुलिस गहन जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दवा व्यवसाई अमित कनोडिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।हालाकि पिस्टल अभी बरामद हुआ है की नहीं ये तो जाँच का विषय है। फ़िलहाल इस मामले में कोई भी अधिकारी बोलने से कतरा रहे है।
रिपोर्ट – राज कुमार