ASI के चेहरे पर फेंका तेजाब।।


पटना , रौशन कुमार
पटना कदम कुआं थाना अंतर्गत नाला रोड स्थित बीच वाला मंदिर के पास एएसआई संतोष कुमार के चेहरे पर दो अपराधियों ने तेजाब फेंक दिया। मामले के बारे में थाना अध्यक्ष निशिकांत निशी ने बताया की ASI संतोष कुमार गस्ती कर रहे थे ।
इसी दौरान घटना स्थल पर दो संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल पर सवार दिखे,जब एएसआई उसे पकड़ने की कोशिश की तो भागने के क्रम में वो एएसआई के चेहरे पर तेजाब का स्प्रे करके भाग निकला ।
तत्काल एएसआई को कंकड़बाग के साईं हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एएसआई अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। थाना अध्यक्ष ने कहा एएसआई की हालत ठीक है और जगह जगह की सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है और दोनों अपराधी को पकड़ने की लगातार कोशिश कि जा रहीं हैं ।