पीड़ित परिजनों से मिलने मोकामा पहुंचे तेजस्वी यादव


मोकामा । प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव रविवार को मोकामा घोसवरी प्रखंड के रामनगर पहुंचे। डबल मर्डर मामले में पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। तेजस्वी यादव ने राज्य में लगातार हो रही हत्याओं को कानून व्यवस्था की लचर हालात बताया। उन्होंने कहा कि इन हत्याओं से साबित होता है कि राज्य में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है।
वहीं नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार इस तरह के मामले को नजरअंदाज कर रही है।तेजस्वी यादव ने इस हत्या के बहाने नीतीश कुमार पर बिहार में अपराधियों को घटना को अंजाम देने के लिए कोरोना काल में विशेष पास देने का आरोप लगाया है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि आज बिहार में अपराधियों का बोलबाला है. तेजस्वी यादव ने दो दलित युवकों की हत्या की तीव्र भर्त्सना करते हुए कहा कि गोपालगंज से लेकर राम नगर तक अपराधियों ने कोहराम मचा रखा है.
राजद नेता के साथ बाढ़ की युवा नेता नमिता सिंह समेत सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी शिरकत की.