कैमूर फुटबॉल उद्घाटन मैच में भगवानपुर को हराकर हाटा की टीम ने सेमीफाइनल में बनाया जगह
कैमूर । कैमूर यूथ स्पोर्ट्स क्लब हाटा के तत्वाधान में आयोजित फुटबॉल मैच का उद्घाटन हाटा हाई स्कूल के खेल मैदान में मुखिया प्रतिनिधि हाटा पंचायत गोपाल यादव ने रिबन काटकर किया उद्घटान ।उसके उपरांत प्रत्येक खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किए ।उद्घाटन मैच स्पोर्ट क्लब हाटा बनाम मां मुंडेश्वरी क्लब भगवानपुर के बीच खेला गया। मध्यांतर से पूर्व हाटा की टीम 1 शून्य से बढ़त बनाए हुए थी जो मध्यांतर के बाद भी 1शून्य का बढ़त बनाए रखने के कारण निर्धारित अवधि समाप्त होते ही हाटा के टीम को विजई घोषित कर दिया गया।भगवानपुर की टीम काफी संघर्ष करने के बाद भी एक गोल भी नहीं कर पाई। मैन ऑफ द मैच हाटा टीम के पंकज रावत बने पंकज रावत के द्वारा एक गोल मारा गया था ।मौके पर गणमान्य अतिथियों में सरपंच प्रतिनिधि हाटा पंचायत संजय यादव, उद्घोषक तुलसी प्रसाद वर्मा के काफी रोमांचक तरीके से मैच के पल-पल की जानकारियों का उद्घोष कर रहे थे,भरत सोनी ,शिवकुमार शर्मा, निर्मल चौहान, नथुनी प्रसाद आयोजक मंडल के बदाम यादव ,प्रदीप केसरी, मेराज अंसारी ,भगवान दास व अन्य लोग शामिल थे ।हाटा हाई स्कूल के मैदान पर हो रहे मैच को देखने के लिए काफी संख्या में लोगो की उमड़ी थी भीड़।
कैमूर से विवेक कुमार सिन्हा की रिपोर्ट