जरूरतमंदों बच्चों के बीच बांटी गई शिक्षण सामग्री


पटना । मंगलवार को पटना के गायघाट स्थित लोहा गोडाउन में जरूरतमंद बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया । उत्कर्षित भारत फाउंडेशन के द्वारा बस्तियों में कॉपी , स्लेट-पेंसिल, रबड़ , शार्पनर इत्यादि का वितरण किया ।


साथ ही उन बच्चों और उनके माता-पिता को जागरूक कर उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य भी किया गया ।बच्चों के हाथों को सैनिटाइज और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कार्य को संपन्न किया गया है । इस मौके पर संगठन के नवनीत सिंह , रेयांश चंद्रवंशी , ऋषभ राज सिन्हा, शुभम चौरसिया , रेबल राज, विक्की कुमार , आशुतोष कुमार, रोहित कुमार, राजीव कुमार ,रवि कुमार, गौरव कुमार अन्य शामिल थे